देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 हजार पार

0-पिछले 24 घंटे में रिकार्ड पांच हजार नए मामले, 120 लोगों की मौत
नई दिल्ली ,17 मई (आरएनएस)। देश में कोविड-19 के कारण बीते 24 घंटे में 120 लोगों की मौत समेत अब तक 2,872 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। देश में बढ़ते कोरोना कहर के कारण देशभर में रविवार दोपहर तक 4,987 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90,927 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ो के मुताबिक संक्रमितों की कुल 90,927 लोगों में से 53,946 मरीजों का इलाज चल रहा है, 34,108 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर चला गया। इस प्रकार अब तक करीब 37.51 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार तीन राज्यों में संक्रमण के 10 हजार से अधिक मामले हैँ, जिनमें सर्वाधिक 30,706 मामले महाराष्ट्र में हैं। गुजरात में 10,988 मामले और तमिलनाडु में संक्रमण के 10,585 मामले हैं। इसके अलावा 9,333 मामले दिल्ली में, 4,960 मामले राजस्थान में, 4,789 मामले मध्य प्रदेश में और 4,258 मामले उत्तर प्रदेश में हैं। पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,576 हो गए, 2,355 मामले आंध्र प्रदेश में और 1,946 मामले पंजाब में हैं। तेलंगाना में 1,509 मामले, बिहार में 1,179 मामले, जम्मू-कश्मीर में 1,121 मामले, कर्नाटक में 1,092 मामले और हरियाणा में कोविड-19 के 887 मामले हैं। ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 737 मामले, केरल में 587 मामले, झारखंड में 217 मामले तथा चंडीगढ़ में 191 मामले हैं। इसी प्रकार त्रिपुरा में संक्रमण के 167 मामले, असम में 92 मामले, उत्तराखंड में 88 मामले, हिमाचल प्रदेश में 78 मामले, छत्तीसगढ़ में 67 मामले और लद्दाख में अब तक संक्रमण के 43 मामले हैं। अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 33 मामले हैं। गोवा में संक्रमण के 17 मामले, मेघालय और पुडुचेरी में 13-13 मामले हैं। मणिपुर में कोरोना वायरस के सात मामले, अरुणाचल प्रदेश तथा दादर-नागर हवेली में एक-एक मामला है।
अब तक 2872 की मौत
देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण जिन 2,872 मरीजों की मौत हुई है, उनमें सर्वाधिक 1,135 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। गुजरात में 625 लोगों की, मध्य प्रदेश में 243 लोगों की, पश्चिम बंगाल में 232 लोगों की, दिल्ली में 129 लोगों की, राजस्थान में 126 मरीजों की, उत्तर प्रदेश में 104 लोगों की, तमिलनाडु में 74 मरीजों की और आंध्र प्रदेश में 49 लोगों की मौत हुई। जबकि कर्नाटक में 36, तेलंगाना में 34, पंजाब में 32, हरियाणा में 13, जम्मू-कश्मीर में 12, बिहार में सात,और केरल में चार लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई। इसके अलावा अब तक झारखंड, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है तथा असम में दो मरीजों की मौत हुई। जबकि मेघालय, उत्तराखंड और पुडुचेरी में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई। देश में शनिवार सुबह आठ बजे के बाद रविवार सुबह तक जिन 120 लोगों की मौत हुई है उनमें से 67 महाराष्ट्र में, 19 गुजरात में, नौ उत्तर प्रदेश में, सात पश्चिम बंगाल में, छह दिल्ली में, चार मध्य प्रदेश में, तीन तमिलनाडु में, दो हरियाणा में और एक-एक मरीज की मौत आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में हुई।
महाराष्ट्र में 66 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र पुलिस की ओर से बताया गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 66 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्यभर में अब तक कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 1,206 हो गई है। जिसमें से 912 सक्रिय हैं, 283 लोग ठीक हो चुके हैं और 11 की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया गया
देशभर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। गौरतलब है कि लॉकडाउन 3.0 का आज आखिरी दिन है। कल से लॉकडाउन 4.0 लागू होगा। पंजाब के बाद महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि जो दिशानिर्देश केंद्र सरकार की ओर से जारी की जाएंगी, उसका यहां भी पालन होगा।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 422 नए मामले
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना पॉजिटिव के 422 नए मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 9755 हो गई है।
ग्रामीण इलाकों में पहुंचने लगा कोरोना वायरस
उत्तर में जम्मू-कश्मीर से लेकर दक्षिण में केरल और ओडिशा,बिहार सहित तमाम राज्यों में कोविड-19 के करीब पांच हजार रिकार्ड संख्या में सामने आए नए मामले आने से देश में संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार पार होना इस बात की चिंता लेकर आया है, कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण का प्रभाव आने लगा है। इसका कारण विदेश या देश के बड़े शहरों से पलायन करके आ रहे प्रवासियों के गांवों में प्रवेश करना माना जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों का विश्लेषण करें तो नये मामलों में ज्यादातर उन लोगों से जुड़े हैं जो विदेश से लौट रहे हैं या देश के बड़े शहरों से अपने-अपने घर पहुंच रहे हैं और इस घातक कोरोना वायरस संक्रमण को अपने साथ गांवों तक लेकर जा रहे हैं। देश के बड़े शहरों की स्थिति अभी भी सबसे खराब है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों में से 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग महज पांच शहरों मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई और पुणे मे रहते हैं। इन पांचों शहरों में करीब 46 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। कोविड-19 और उसके कारण लॉकडाउन से परेशान प्रवासी श्रमिकों के लिए स्थिति और ज्यादा खराब और जानलेवा साबित हो रही है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »