February 10, 2018
रमन सिंह ने विधानसभा में पेश किया अपने तीसरे कार्यकाल का 12वां बजट
रायपुर, 10 फरवरी (आरएनएस)। प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने शनिवार को विधानसभा में अपने तीसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करते हुए खुशी जताई है। वर्ष 2018-19 का बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि अपने कार्यकाल का 12वां बजट पेश करते हुए मुझे खुशी हो रही है। बजट की शुरुआत करते हुए मुख्मयंत्री ने बजट की शुरुआत में राज्य की आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए वर्ष 2017-18 के आर्थिक सर्वेक्षण का जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 14 सालों में छत्तीसगढ़ ने काफी तरक्की की है। किसानों के सभी वर्गों में खुशहाली आई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017-18 के आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक राज्य की जीएसडीपी 6.5 फीसदी रहना अनुमानित है। आर्थिक सर्वे के मुताबिक कृषि क्षेत्र में 9 फीसदी वृद्धि अनुमानित है।