August 22, 2019
अजय कुमार भल्ला गृह सचिव बने
नईदिल्ली,22 अगस्त (आरएनएस)। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अजय कुमार भल्ला, आईएएस, विशेष कार्य अधिकारी, गृह मंत्रालय को गृह सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है। वे राजीव गाबा, आईएएस का स्थान लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भल्ला की नए गृह सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी। गुरुवार को जारी कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, उनका दो साल का कार्यकाल अगस्त 2021 तक होगा। भल्ला 24 जुलाई को विशेष ड्यूटी पर एक अधिकारी के रूप में नियुक्त होने से पहले केंद्रीय ऊर्जा सचिव के रूप में कार्यरत थे।
००