सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने विभागीय खिलाडिय़ों को किया सम्मानित

नईदिल्ली,21 अगस्त (आरएनएस)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल-सीआईएसएफके महानिदेशकराजेश रंजन ने बुधवार को नई दिल्ली में सीआईएसएफके खिलाडिय़ोंको सम्मानित किया। इनखिलाडिय़ों ने चीन केचेंग्दूमें आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स-2019 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। इस अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा मेंखिलाडिय़ों ने (05) स्वर्ण, (03) रजत और दो (02) कांस्य पदकप्राप्त कर सीआईएसएफऔर राष्ट्र को गौरवान्वित किया था।
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्सएक ओलंपिक-शैली की प्रतियोगिता है, जिसमें 60 से अधिक खेलों में प्रतिस्पर्धा करने वाले दुनिया भर के 70 से अधिक देशों केकानून प्रवर्तन, अग्निशमन तथा सुधार, प्रशिक्षण, सीमा सुरक्षा, आव्रजन और सीमा शुल्क के अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले 10,000 एथलीट शामिल होते हैं। वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स -2019 8 अगस्त से 18 अगस्त,2018 तक चीन के चेंग्दू में आयोजित किया गया था।
सीआईएसएफ में खेल की अच्छी सुविधा है, जो इस बल में खेल की संस्कृति को बढ़ावा देने और प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को समुचित अवसर प्रदान करने का प्रयास करती है,जिससे वे पूरी तरह से अपने सपनों को साकार कर सकें और संगठन तथा देश को गौरवान्वित कर सकें।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »