August 20, 2019
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुगली में किया गौठान का लोकार्पण
रायपुर, 20 अगस्त (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज धमतरी जिले के दुगली में मां अंगारमोती गौठान का लोकार्पण किया। इसका निर्माण तीन एकड़ से भी अधिक क्षेत्र में किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी के 1985 में इस गांव में आगमन के बाद से इसे राजीव ग्राम के नाम से जाना जाने वाले दुगली में सरकार की प्राथमिकता वाली सभी योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया जा रहा है। शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी ग्राम योजना के तहत वनाच्छादित ग्राम दुगली में यह आदर्श गौठान बनाया गया है। गांव की आराध्य देवी अंगारमोती माता के नाम से स्थानीय परिवेश में स्थानीय संसाधनों से इस गौठान का निर्माण किया गया है।