August 21, 2019
अपहृत बालक मौलिक साहू सकुशल बरामद
भिलाई, 21 अगस्त (आरएनएस)। दुर्ग से सटे ग्राम धनोरा से अपहृत बालक मौलिक साहू को पुलिस ने देर रात सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। दुर्ग आईजी हिमांशु गुप्ता, एसपी प्रखर पांडेय व एड़ीएसपी रोहित झा ने अपहृत बालक को उसके परिजनों के हाथों सौंपा।
मंगलवार को घर से स्कूल जाते वक्त 4 साल के मौलिक साहू का अपहरण कर लिया गया था। जिसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत की, और पुलिस हरकत में आई।