February 8, 2018
गरियाबंद जिले में गुर्दा रोग से एक भी मौत नहीं-चंद्राकर
रायपुर, 07 फरवरी (आरएनएस)। गरियाबंद जिले में गुर्दा रोग से एक भी मौत नहीं हुई है। यह जानकारी लोक स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने विधानसभा में निर्दलीय विधायक डा. विमल चोपड़ा के प्रश्रों के लिखित उत्तर में दी है। डा. विमल चोपड़ा ने मंत्री से लिखित प्रश्र में पूछा है कि वर्ष 2015-16 से लेकर 2017-18 की अवधि के दौरान गरियाबंद जिले में गुर्दा रोग से कितने लोग प्रभावित तथा कितने की मौत हुई है। इसके लिखित जवाब में मंत्री ने बताया कि जिले में गुर्दा रोग से प्रभावित हुए लोगों की जानकारी निरंक है। उन्होंने यह भी कहा कि गुर्दा रोग से किसी की मृत्यु होने की पुष्टि नहीं हुई है।