प्रतिस्पर्धा कानून समीक्षा समिति की रिपोर्ट सीतारमन को सौंपी

नईदिल्ली,14 अगस्त (आरएनएस)। सचिव (कॉरपोरेट कार्य) इंजेती श्रीनिवास ने बुधवार को प्रतिस्पर्धा कानून समीक्षा समिति की रिपोर्ट केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण को पेश की।
समिति ने उद्योग चैंबरों, प्रोफेशनल संस्थानों, सरकारी विभागों/ मंत्रालयों, गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) और विशेषज्ञों सहित विभिन्न हितधारकों के साथ सलाह-मशविरा किया। समिति ने कारोबार में और अधिक सुगमता सुनिश्चित करने, स्टार्ट-अप्स को प्रोत्साहित करने तथा नई अर्थव्यवस्था की चुनौतियों का सामना करने पर फोकस किया।
सरकार ने प्रतिस्पर्धा कानून की मौजूदा रूपरेखा (फ्रेमवर्क) की समीक्षा करने तथा नई अर्थव्यवस्था से जुड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए संबंधित रूपरेखा को और ज्यादा मजबूत करने के बारे में सिफारिशें पेश करने के लिए 1 अक्टूबर, 2018 को प्रतिस्पर्धा कानून समीक्षा समिति का गठन किया था। इस समिति की अध्यक्षता कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय में सचिव इंजेती श्रीनिवास को सौंपी गई थी।
पूरी रिपोर्ट को कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »