सुषमा स्वराज के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक
रायपुर, 07 अगस्त (आरएनएस)। भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा शोक जताते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
अपने ट्वीट के माध्यम से श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा-आज का दिन जाते-जाते राजनीति को एक ऐसी स्थायी शून्यता दे गया, जो कभी न भरी जा सकेगी। शानदार वक्ता, दल से ऊपर उठकर रिश्तों को सहेजने वाली नेता सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन की सूचना बहुत दुखद है। वो जब भी विश्वपटल पर बोंली, एक मुखर भारत आंखों के सामने प्रतीत हुआ।
इधर श्रीमती स्वराज के आकस्मिक निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने भी शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा कांग्रेस और भाजपा के अनेक नेताओं ने भी श्रीमती सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।