जन सहभागिता से होगा आरंग और प्रदेश का समुचित विकास : डॉ. शिव डहरिया

रायपुर, 06 अगस्त (आरएनएस)। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने सोमवार को रायपुर जिले के आरंग में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने वहां लगभग 63 लाख रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इनमें धीवर समाज के सामुदायिक भवन इसकी लागत लगभग 23 लाख रूपए और पुराना मुख्य नगर पालिका कार्यालय परिसर में अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य इसकी लागत लगभग 40 लाख रूपए शामिल हैं। डॉ. डहरिया ने खेल मैदान परिसर में आंवला के पौधे भी लगाए। उन्होंने नागपंचमी पर्व पर आंरग और प्रदेशवासियों के सुख और समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना की। इस मौके पर उन्होंने लक्ष्मी विहार में नवीन परमेश्वर महादेव मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्र में भी शामिल हुए। इस दौरान धीवर समाज के लोंगो ने मंत्री डॉ. डहरिया को मछली पकडऩे का जाल भेंट कर आत्मीय स्वागत किए।

डॉ. डहरिया ने धीवर समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के विकास के लिए हमें मिलजुल कर काम करना चाहिए। सरकार रास्ता दिखाती है, सहयोग करती है, योजनाएं बनाती है लेकिन समाज के समुचित विकास के लिए जनसहभागिता जरूरी है। डॉ. डहरिया ने कहा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ चहुंमुखी विकास की दिशा में आगे बढ़ रही है। राज्य सरकार की मंशा अनुरूप ही हम सबको मिलकर आरंग और प्रदेश को विकास की ओर आगे ले जाना है। उन्होंने आरंग नगर सहित क्षेत्र के सभी ग्रामों के समुचित विकास पर बल दिया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »