ईंट भ_ा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई, दो गिरफ्तार
कोरबा, 05 फरवरी (आरएनएस)। नव पदस्थ पुलिस कप्तान मयंक श्रीवास्तव के पदभार ग्रहण करते ही कोरबा में कोयला के धंधे में हाथ काले करने वाले छोटे बड़े लोगों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता ही चला जा रहा है। कोयला खदान क्षेत्र के थाना क्षेत्रों की पुलिस मुस्तैद हो गई है। आज भी पुलिस ने कार्रवाई की है और ईंट भ_ा संचालकों के विरुद्ध चोरी के कोयले से ईंट पकाने की सूचना पर छापा मार कार्यवाही की गई। ईंट भ_ा संचालक श्याम लाल खंडे पिता फिरत राम खांडे 52 वर्ष के ईंट भ_ा से 10 क्विंटल कोयला एवं नारायण कंवर पिता स्व. इतवार कंवर 49 वर्ष सा. सराईपाली के ईट भट्टे से 09 क्विंटल कोयला जब्त किया गया। जप्त कोयला के संबंध में संचालकों ने कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर चोरी का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायिक रिमांड में पेश किया जाएगा।