July 13, 2019
एआईसीसी को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष : पीएल पुनिया
रायपुर, 13 जुलाई (आरएनएस)। कांग्रेस नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चल रहे चर्चाओं के बीच प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि नए अध्यक्ष के नाम पर बना सस्पेंस जल्द छंट जाएगा और सप्ताह भर के भीतर नए अध्यक्ष का नाम घोषित हो जाएगा।
एआईसीसी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया तीन दिवसीय प्रदेश दौरे पर हैं। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी हित के लिए और पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं को निश्चित रूप से बढ़ावा दिया जाएगा, वहीं पार्टी के खिलाफ काम करने वाले कार्यकर्ताओं को चिन्हांकित कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए श्री पुनिया ने कहा कि नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मंथन चल रहा है, जल्द ही नए अध्यक्ष की नियुक्ति हो जाएगी।