July 10, 2019
चखना दुकानों के कचरे से फैल रही आसपास गंदगी
नगरी, 10 जुलाई (आरएनएस)। चखना दुकान में खुलेआम डिस्पोजल पानी पहुंच बेच रहे हैं विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं नगरी शासन द्वारा एक तरफ अर्थी का प्रतिबंध लगाया गया है मगर वहीं दूसरी ओर खुलेआम डिस्पोजल लोक चकने की दुकान में बिक रहे और स्वच्छता अभियान का उड़ा धज्जियां नगर में के द्वारा चलाए जा रहे शराब दुकान जिसमें नगरी में अंग्रेजी शराब दुकान देसी शराब दुकान जो खुलेआम दुकानों का संचालन कर रहे हैं जिसके आसपास विभाग के खुलेआम जंगल में जाकर शराब पीते हैं। पूरे जंगलों में आसपास पॉलीथिन डिस्पोजल और शराब दुकान की वाटर नजर आती है निशा उदासीनता के चलते खुलेआम शराब दुकान साथी के दुकान के सामने बैठकर पी रहे उसके विरुद्ध कोई शासन के दौरान विभाग के द्वारा कार्रवाई नही की जा रही है