बारिश के मौसम में दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे जगह-जगह खोदे गए गढ्ढे
रायपुर, 06 जुलाई (आरएनएस)। बारिश के मौसम में राजधानी रायपुर में इन दिनों जगह-जगह पर खोदे गए गढ्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे है। ये गढ्ढे कहीं केबल बिछाने के लिए खोदे गए है तो कहीं-कहीं नाली-नालों के निर्माण के लिए खोदे गए है। इन गढ्ढों को भरने का कार्य और नाली-नालों के निर्माण का कार्य इतने धीमी गति से किया जा रहा है सप्ताह भर के काम में एक माह से अधिक समय लगाया जा रहा है। जिसका दुष्परिणाम आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
राजधानी में अनेकों स्थानों पर इन दिनों केबल बिछाने और नाली-नालो के निर्माण का कार्य चल रहा है। बारिश के कारण इन गढ्ढों में जहां पानी भर जा रहा है, वहीं खोदे गई जमीन की मिट्टी व मलवा गढ्ढों के आजू-बाजू ही छोड़ दिया गया है, जो बारिश के कारण मिट्टी सड़कों पर बहकर फैल गई है। एक ओर जहां गढ्ढे बड़ी दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे है, वहीं दूसरी ओर सड़कों पर फैली गढ्ढो की मिट्टी फैलने से दोपहिया सवार वाहनें फिसल कर दुर्घटना का शिकार हो रहे है।