पीएम ने जम्मू-कश्मीर में लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया
नईदिल्ली,01 जुलाई (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बस दुर्घटना में लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया है। एक ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा ‘Óजम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में हुई दुर्घटना हृदय विदारक है। हम इस दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति दु:ख और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’Ó ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सोमवार सुबह यात्रियों से भरी एक मिनी बस के गहरी खाई में गिर जाने से 35 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में सात की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर रेस्क्यू टीम भी पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
००