बस्तर उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत पहली प्राथमिकता : मोहन मरकाम
रायपुर, 01 जुलाई (आरएनएस)। बस्तर में होने वाले उपचुनाव में पार्टी की शानदार जीत हो, यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके लिए वे सबसे पहले बस्तर में संगठन की मजबूती पर काम करेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहन मरकाम पीसीसी प्रमुख बनने के बाद आज पहली बार कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे। राजीव भवन पहुंचने पर पीसीसी चीफ श्री मरकाम का कांग्रेस संचार विभागाध्यक्ष सहित सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वे चूंकि बस्तर क्षेत्र से आते हैं, इसीलिए सबसे पहले माता दंतेश्वरी का दर्शन-पूजन करेंगे और इसके बाद क्षेत्र के दौरे पर निकलेंगे। उन्होंने कहा कि बस्तर में भाजपा नेता भीमा मंडावी की शहादत और दीपक बैज के सांसद बनने के बााद खाली हुई सीट पर उपचुनाव होना है। इस स्थिति में उनकी पहली प्राथमिकता यही होगी कि दोनों ही सीटों पर कांग्रेस की शानदार जीत हो। इसके लिए वे बस्तर क्षेत्र में संगठन को और अधिक मजबूत करने पर जोर दे रहे हैं।