मुख्यमंत्री बिलासपुर व रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे 30 को
रायपुर, 29 जून (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 30 जून को बिलासपुर एवं रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 10.20 बजे रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से रवाना होकर 10.50 बजे चकरभाटा एयरस्ट्रीप पहुंचेंगे। वे यहां 11 बजे से महाधिवक्ता कार्यालय में वरिष्ठ अधिवक्ताओं का कार्यक्रम एवं शिलान्यास कार्यक्रम शिरकत करेंगे। वे यहां से रवाना होकर 12.40 बजे जिन्दल एयरस्ट्रीप रायगढ़ पहुंचेंगे तथा यहां से रामभाटा पहुंचकर सेंट माईकल इंगलिश मिडियम स्कूल का उद्घाटन करेंगे। वे यहां से रवाना होकर 2 बजे एस.ई.सी.एल. हेलीपेड बिलासपुर आएंगे तथा यहां से छत्तीसगढ़ भवन जाएंगे। वे 3 बजे से बृहस्पति बाजार में स्वर्गीय बी.आर.यादव की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे एस.ई.सी.एल. हेलीपेड से रवाना होकर शाम 4.30 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर आएंगे।
००