June 25, 2019
चार देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र सौंपे
नईदिल्ली,25 जून (आरएनएस)। नईदिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में मंगलवार को इथियोपिया, ताजिकिस्तान, फिलीपींस और निकारागुआ के राजदूतों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को अपने परिचय पत्र सौंपे।
परिचय पत्र सौंपने वाले राजदूतों में डॉ तिजिता मुलुगेटा, इथियोपिया, रहीमजोड़ा सुल्तान, ताजिकिस्तान, रेमन एस. बगतसिंग, जूनियर, फिलीपींस एवं रोड्रिगो कोरोनेल किनलोच निकारागुआ गणराज्य हैं।
००