विशेष कैटेगरी से अंबिकापुर मेडिकल कालेज को मिल सकती है 250 सीटें : सिंहदेव
रायपुर, 16 जून (आरएनएस)। अंबिकापुर शासकीय मेडिकल कालेज के शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में जीरो ईयर घोषित होने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह निराशाजनक है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इस नुकसान की भरपाई की आश अभी बनी हुई है, विशेष कैटेगरी से करीब 250 सीट तक ली जा सकती है।
मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (एमसीआई) द्वारा अंबिकापुर शासकीय मेडिकल कालेज में जीरो ईयर घोषित किए जाने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का एक बड़ा बयान सामने आया है। एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इस नुकसान की भरपाई के लिए अभी भी बाश बची हुई है। जीरो ईयर से बचाने के लिए उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मुलाकात कर इस विषय पर आग्रह किया था, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जीरो ईयर होने से बचाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता और इसमें कई ऐसे वायदे भी करने पड़ते जो कि शायद एक साल में पूरा होना संभव नहीं है। इसीलिए शासन ने कोर्ट की शरण नहीं ली, लेकिन इस विषय में भी अभी भी आश बची हुई है। विशेष कैटेगरी से करीब 250 सीट लिया जा सकता है, इससे 100 सीटों के वर्तमान नुकसान की भरपाई हो सकती है।
दिनेश सोनी-