गुजरात तट के लिए चक्रवाती तूफान पर नजर
नईदिल्ली,10 जून (आरएनएस)। दक्षिणपूर्व तथा पड़ोसी लक्ष्यद्वीप और पूर्वमध्य अरब सागर के ऊपर हवा का दबाव सोमवार को पिछले तीन घंटों में 31 किमी की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ा तथा अमीनीदिवी (लक्ष्यद्वीप) से लगभग 240 किमोमीटर उत्तर-पश्चिम तथा मुम्बई(महाराष्ट्र) से 760 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम तथा वेरावल (गुजरात) के 930 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 12.5 डिग्री अंक्षाश- उत्तर तथा 71.0 डिग्री पूर्व देशांतर में पूर्व मध्य तथा पड़ोसी दक्षिण पूर्व अरब सागर और लक्ष्य द्वीप क्षेर्त में भारतीय समय के अनसार 0830 बजे केंद्रीत हो गया। हवा के दबाव के अगले 6 घंटों में तेज होकर गहन दवाब में बदलने की आशंका है। अगले 24 घंटों में इसके चक्रवाती तूफान और उसके बाद गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। अगले 72 घंटों में हवा का दबाव उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ सकता है।
हवा और वर्षा की दृष्टि से सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में 13 और 14 जून, 2019 को मुख्य रूप से प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
००