राजनाथ ने सशस्त्र बलों के परिचालन एवं खरीद से जुड़े मुद्दों की समीक्षा की

नईदिल्ली,07 जून (आरएनएस)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों के परिचालन एवं खरीद से जुड़े मुद्दों की समीक्षा के लिए रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सशस्त्र बलों के विभिन्न प्लेटफॉर्मों और परिसंपत्तियों के रखरखाव से जुड़े महत्वपूर्ण राजस्व खरीद मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर अधिकारियों ने वर्तमान में चलाई जा रही बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं और भविष्य में अद्यतन (अपडेट) से जुड़ी योजनाओं के बारे में रक्षा मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने भारतीय तटरक्षक बल की कार्य शैली और उससे संबंधित मुद्दों की भी समीक्षा की।
राजनाथ ने निर्देश दिया कि सशस्त्र बलों की परिचालनात्मक तैयारियों पर गहन रूप से विचार-विमर्श करने के लिए भारतीय थल सेना, नौसेना और वायुसेना के संबंध में अलग-अलग बैठकें की जा सकती हैं। बैठक में रक्षा सचिव संजय मित्रा और रक्षा वित्त सचिव सुगार्गी कौल के साथ- साथ मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी शिरकत की।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »