नितिन गडकरी ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री का कार्यभार संभाला
0-राज्य मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने भी पदभार ग्रहण किया
नईदिल्ली,04 जून (आरएनएस)। केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया।
गडकरी के साथ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) राज्य मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने भी आज कार्यभार संभाला।
पदभार ग्रहण करने के बाद गडकरी ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण कार्य रोजगार सृजन करके देश के आर्थिक विकास को गति प्रदान करना है और एमएसएमई मंत्रालय ग्रामीण अर्ध-शहरी और शहरी क्षेत्रों में रोजगार सृजन कर सकता हैं।
नितिन गडकरी ने कहा कि आयात का विकल्प ढूंढऩा समय की आवश्यकता है और देश के सू्क्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम आयात रोकने के लिए घरेलू उत्पादन करके योगदान कर सकते है।
एमएसएमई सचिव डॉ. अरुण कुमार पांडा और खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना तथा मंत्रालय, खादी ग्रामोद्य आयोग तथा कॉयर बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने दोनों मंत्रियों का स्वागत किया।
००