June 2, 2019
मोदी ने दी तेलंगाना के स्थापना दिवस पर बधाईयां
नईदिल्ली,02 जून (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के स्थापना दिवस पर वहां की जनता को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के लोगों को भी शुभकामनाएं दी हैं।
अपने शुभकामना संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘तेलंगाना के स्थापना दिवस पर, इस शानदार राज्य की जनता को मैं शुभकामनाएं देता हूं। तेलंगाना के लोग कठोर परिश्रम के लिए जाने जाते हैं, जो देश के विकास में महान योगदान दे रहे हैं। मैं तेलंगाना की प्रगति की कामना करता हूं।
आंध्र प्रदेश की मेरी बहनों और भाइयों को शुभकामनाएं। विज्ञान से लेकर खेल, शिक्षा से लेकर उद्यम तक आंध्र प्रदेश का बहुत बड़ा योगदान है। मैं कामना करता हूं कि आने वाले वर्षों में यह राज्य समृद्धि की ओर बढ़े।Ó
००