May 29, 2019
10 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
रायपुर,29 मई (आरएनएस)। बाईक से गांजा लेकर जा रहे युवक को पुलिस ने जांच के दौरान 10 किलों गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार सीतानगर गोगांव गुढिय़ारी रायपुर निवासी सुनील नायक 23 वर्ष पिता दादम सिंह को पुलिस ने भारत माता चौक गुढिय़ारी के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक्टीवा क्रमांक सीजी 04 सीपी 8463 वाहन से जाते समय रोककर जांच किया तो पिटठू बैग में 10 किलो गांजा मिलने पर गांजा जप्त कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।