नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी-कलेक्टर

रायगढ़, 26 मई (आरएनएस)। कलेक्टर यशवंत कुमार ने आज यहां सृजन सभाकक्ष में नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना(एनजीजीबी) एवं खाद एवं बीज के अग्रिम उठाव के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की।

कलेक्टर यशवंत कुमार ने कहा कि कृषि शासन की प्राथमिकता है। शासन ने सबसे पहले किसानों का ऋण माफ किया है। वहीं नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना के तहत किसानों के उन्नयन के लिए कार्य किए जा रहे हैं, हमें इस दिशा में लगातार कार्य करना होगा। सभी विभागों को मिलकर इस दिशा में समन्वित प्रयास करना है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी और कोई भी कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि खरीफ सीजन आ रहा है। किसानों को धान की फसल के अलावा अन्य फसल (फसल विविधीकरण) लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। दलहन एवं तिलहन की फसल लगाने के लिए प्रेरित करे। इसके लिए उद्यानिकी विभाग से बीज प्रदाय कर उन्हें तकनीकी सहयोग प्रदान करें। नरवा, गरूवा, घुरवा योजना के क्रियान्वयन की दिशा में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं अन्य विभाग समन्वित तरीके से कार्य करें। उन्होंने कहा कि चयनित 114 गांव में गौठान बनाया जाना है। चारागाह विकास भी करें वहीं पशुओं के लिए पैरा भी सुरक्षित रखे। गाय के लिए गौठान में चारे एवं पानी की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। गाय को यदि कोई बीमारी हो तो पशुपालन विभाग में सूचित करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान अपनी पुरानी बाड़ी का विकास उद्यानिकी विभाग के सहयोग से करेंगे और उन्हें भूमि सुधार के नाम से नई बाड़ी भी दिया जा सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »