विदेशों में भी अपनी गुणवत्ता बिखेर रही बस्तर की औषधीय गुणों से युक्त हल्दी
जगदलपुर, 27 मई (आरएनएस)। स्थानीय हार्टीकल्चर कॉलेज के द्वारा स्थानीय किसानों को औषधीय गुणों से युक्त जो हल्दी खेती करने के लिए वितरीत की गई थी। उस हल्दी की उत्पादन इस समय 5018 हेक्टेयर क्षेत्र में हो रहा है और करीब 4660 मिट्रीक हल्दी का उत्पादन इस वर्ष किया गया है। इसी हल्दी की मांग विदेशों में विशेष रूप से वर्तमान में ओमान देश द्वारा 20 टन हल्दी की मांग करते हैं। इसे भेजने के लिए कहा है। इस जैविक हल्दी को कैंसर रोधी होने के कारण इसे पंसद किया जा रहा है। इसका प्रचलन लगातार विदेशों में बढ़ रहा है।
जानकारी के अनुसार यह कैंसर रोधी हल्दी का परीक्षण हो चुका है और भारतीय फसल अनुसंधान परिसर में अपने परीक्षण में इसमें कैंसर रोधी तत्व करकुमीन का प्रतिशत 7.2 पाया है। जबकि अन्य स्थानों पर उगाई गई हल्दी में इस तत्व का प्रतिशत काफी कम होता है। अन्य क्षेत्रों से अधिक औषधीय गुणों से युक्त इस आर्गनिक हल्दी की मांग अब बढ़ रही है।