अरपा बचाओ यात्रा का शुभारंभ 25 से
बिलासपुर, 20 मई (आरएनएस)। अरपा बचाओ यात्रा 25 मई को सुबह 8 बजे राघवेंद्र राव सभा भवन के पास से प्रारम्भ होगी जो मंगला, घुटकू, लमेल, भैसाझार होते हुए पेंड्रा पहुचेगी,जहाँ शाम 5 बजे सभा होगी
जीवनदायिनी अरपा नदी को बचाने बिलासा कला मंच के सदस्यगण प्रतिवर्ष उद्गम से संगम तक की जनजागरण यात्रा करते है,जो 25 मई से प्रारंम्भ होकर 27 मई 2019 समाप्त होगी।।
अरपा बचाओ अभियान के संयोजक डॉ सोमनाथ यादव ने बताया कि गत 12 साल से तीन दिनी यात्रा का उद्देश्य लोगो मे जनचेतना जागृत करना है। यह जागरण यात्रा अरपा नदी के उद्गम स्थल के साथ सम्पूर्ण अरपा नदी को बचाने के लिए है, ये यात्रा अरपा की सहायक नदी- नालों को बचाने के लिए है,यह यात्रा कुआँ – तालाबों को, खेतों को, पेड़ों को बचाने के लिए है।
इस यात्रा के दौरान अरपा नदी के किनारे बसे गांवों में हैंडबिल वितरण, नुक्कड़ सभा, हस्ताक्षर अभियान और मंच के कलाकारों द्वारा गीत,संगीत के माध्यम से जनजागरण किया जाएगा। वही पत्र लिखो अभियान के तहत प्रधानमंत्री एवम मुख्य मंत्री के नाम एक हजार लोगों से पोस्टकार्ड भी लिखवाई जाएगी।। अरपा बचाओ यात्रा 25 मई को सुबह 8 बजे राघवेंद्र राव सभा भवन के पास से प्रारम्भ होगी जो मंगला, घुटकू, लमेल ,भैसाझार होते हुए पेंड्रा पहुचेगी,जहाँ शाम 5 बजे सभा होगी। 26 मई को सुबह 8 बजे अरपा नदी के उद्गम स्थल अमरपुर से यात्रा पुन: प्रारम्भ होगी,
जो खोडरी, खोंगसरा, शक्तिघाट होते हुए दोपहर 1 बजे बेलगहना पहुचेगी यहाँ सभा के पश्चात यात्रा आगे बढ़ेगी जोगीपुर, चपोरा होते हुए शाम 4 बजे रतनपुर पहुचेगी यहां नदी तालाबों पर संगोष्ठी होगी। ततपश्चात रात्रि 7 बजे अरपा रिवरव्यू प्रताप टाकीज के पास बिलासपुर में सभा पश्चात समाप्त होगी। 27 मई को सुबह 8 बजे बिलासपुर से यात्रा आगे बढ़ेगी जो जूना बिलासपुर ,तोरवा ,दो मुहानी, सिलपहरी,मंगला – पासीद होते हुए अरपा -शिवनाथ नदी संगम स्थल पर पहुच कर समाप्त होगी। यात्रा में डॉ सोमनाथ यादव, डॉ सुधाकर बिबे, प्राण चड्डा, अजय शर्मा, राजेन्द्र मौर्य, महेश श्रीवास,देवानंद दुबे,रामेश्वर गुप्ता, अश्वनी पांडेय,ओमशंकर लिबर्टी,मनोहर दास मानिकपुरी, उमेन्द्र यादव,राजू रावेल, थानुराम लशहे, महेंद्र ध्रुव, नितेश पाटकर,प्रदीप कोसले आदि शामिल रहेंगे।