May 18, 2019
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज होंगे विविध कार्यक्रमों में शामिल
रायपुर, 18 मई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर में आयोजित विविध कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वहीं शाम को वे बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम 4.30 बजे मुख्यमंत्री निवास भिलाई-3 से रवाना होंगे और शाम 5 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर पहुंचेंगे। शाम 6.10 बजे वे ललित महज सेरीखेड़ी रवाना होंगे तथा शाम 6.30 बजे वे ललित महल में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 7.50 बजे वे सांस्कृतिक भवन अम्बेडकर चौक सिविल लाईन पहुंचेंगे और यहां बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात 8.50 बजे वे मारूति लाईफ स्टाइल कोटा पहुंचेंगे और रात 9.30 बजे कोटा से मुख्यमंत्री निवास भिलाई-3 के लिए रवाना हो जाएंगे।
दिनेश सोनी