हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2019 में 68.20 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण

रायपुर, 10 मई (आरएनएस)।  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2019 में कुल 3,88,120 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 3,84,664 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,79,705 बालक तथा 2,04,959 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिसमें से 3,82,955 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,61,177 है अर्थात् कुल  68.20 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 70.77 तथा बालकों का प्रतिशत 65.25 है। सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,410 ( 28.57 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,38,547 ( 36.18 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 13,220 ( 3.45 प्रतिशत) है। 31,382 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है। कुल 152 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये।

गतवर्ष हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में कुल 3,86,124 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये थे, जिनमें से 1,78,751 बालक तथा 2,07,373 बालिकायें सम्मिलित हुई थीं। सम्मिलित परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 67.22 था। इस प्रकार गतवर्ष से इस वर्ष परीक्षा परिणाम में लगभग 01 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »