दूरस्थ अंचल के ग्रामवासी शिविर का लाभ उठाएं-कलेक्टर

रायगढ़, 19 जनवरी (आरएनएस)। धरमजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत देवरमाल में आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न मांगों के 112 एवं शिकायत के 9 कुल 121 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें मौके पर ही 40 आवेदन का निराकरण किया गया। जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने विभाग के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी गई। धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के जिला स्तरीय शिविर का आयोजन ग्रामवासियों की सुविधा के लिए किया जाता है ताकि एक ही जगह पर सभी अधिकारी उपस्थित होकर उनकी समस्याओं को सुन सके और प्राथमिकता से निराकरण किया जा सके। निश्चित ही ग्रामवासियों को इसका लाभ मिलेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »