कोरबा) पीने के पानी की समस्या वाले क्षेत्रों में संचालित अवैध ईंट भ_ें बंद होंगे
कोरबा 8 मई (आरएनएस)। बढ़ते तापमान के कारण गर्मी के मौसम में पीने की पानी की समस्या वाले क्षेत्रों में पानी का अबाध और अनियंत्रित उपयोग रोकने के लिए अवैध ईंट भ_ों को बंद किया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में जिले में गर्मी के मौसम में पीने के पानी की कमी और उसकी पर्याप्त आपूर्ति के बारे में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में जिले के विभिन्न स्थानों पर संचालित अवैध ईंट भ_ों को बंद कराने के लिए खनिज विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में बताया कि बड़ी मात्रा में अवैध ईंट भ_ों द्वारा लगातार और अनियंत्रित रूप से नदी-नालों या ट्यूबवेलों से पानी लेकर ईंटें बनाने में उपयोग किया जा रहा है। जिससे गर्मी के इस मौसम में पानी की किल्लत हो रही है। श्रीमती कौशल ने निर्देशित किया कि ऐसे पीने के पानी की कमी वाले क्षेत्रों और उनके आसपास स्थापित सभी ईंट भ_ों को तत्काल बंद कराया जाये ताकि लोगों को पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी आसानी से उपलब्ध हो सके।
बैठक में श्रीमती कौशल ने दीपका क्षेत्र में पीेने के पानी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए एसईसीएल के अधिकारियों को भी समीक्षा कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने खदान क्षेत्रों में पानी की कमी को पूरा करने के लिए एसईसीएल के महाप्रबंधक, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों, स्थानीय निकायों और गणमान्य नागरिकों की विशेष बैठक कल आठ मई को दीपका में आयोजित कर उचित निर्णय लेने के निर्देश भी दिए। श्रीमती कौशल ने एसईसीएल के अधिकारियों को पानी की कमी वाले गांवों में टेंकरों के माध्यम से पानी भिजवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कोयला खदानों में निकलने वाले पानी को रिसाईकिल कर उपयोग करने पर भी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिये।