May 7, 2019
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी अक्षय तृतीया पर्व की बधाई
रायपुर, 07 मई (आरएनएस)। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया पर्व की शुभकामनाएं दी है।
अपने ट्वीटर के माध्यम से प्रदेशवासियों के लिए जारी किए बधाई संदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा है-सभी प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मां लक्ष्मी हम सबको अक्षय समृद्धि एवं सुख प्रदान करें। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में अक्षय तृतीया पर्व का विशेष महत्व है। अंचल में इस पर्व को अक्ती कहा जाता है और प्रदेश के ग्रामीण अंचलों के साथ ही शहरी इलाकों में भी आज के दिन अधिकांश विवाह कार्यक्रम संपन्न होते हैं। मान्यता के अनुसार आज के दिन किए गए पुण्य कार्य का अक्षय फल प्राप्त होता है।
दिनेश सोनी