ओपन परीक्षा देते 7 फर्जी मुन्ना भाई सहित 9 गिरफ्तार

रायपुर, 17 जनवरी (आरएनएस)। नेशनल ओपन स्कूल के 10वी,12वीं परीक्षा के दौरान क्राईमब्रांच और सिविल लाईन थाना की संयुक्त टीम ने दबिश देकर दूसरे परीक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा देते 7 परीक्षार्थियों सहित 9 लोगोंं को गिरफ्तार किया है।
सिविल लाईन थाना से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल इंस्टीट्यूट द्वारा 10वीं-12वीं के ओपन परीक्षा का केंद्र बीटीआई स्कूल में आयोजित किए गए थे। जिसमें परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रक डॉ.ए.के. भट्ट कुछ परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड देखे। जो मैच नहीं हो रहा था। जिसके बाद प्रार्थी ने इसकी सूचना क्राईमब्रांच को दी। क्राइमब्रांच की टीम ने सिविल लाईन थाना टीम के साथ बीटीआई स्कूल पहुंची और दूसरे परीक्षार्थियों की जगह पर अपना फोटो चस्पा कर परीक्षा देते हुए आरोपी देवेंद्र सिंह, सौरभ सिंह, सागर सिंह, शिव पहन, शिवम सिंह, स्वाती वर्मा व स्वीटी सिंह को पकड़ा गया एवं उनके पास से आई कार्ड एवम ऐड्रेस पु्रफ भी जप्त किया गया है। पुलिस ने मामले में डिग्री गल्र्स कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर विकेश सिंह व राजस्थान के मुकेश को भी गिरफ्तार किया है। ये दोनों परीक्षार्थियों से सौदा तय करने का काम करते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420,467,468,471 परीक्षा अधिनियम की धारा 9,10 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि इस कार्यवाही में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा भी सहयोग रहा मामलें में और लोगो की संलिप्तता पर जांच की जा रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »