लखनऊ में छग के मंत्री रविन्द्र चौबे की तबीयत बिगड़ी, स्थिति पहले से बेहतर
रायपुर, 27 अप्रैल (आरएनएस)। चुनावी प्रवास पर लखनऊ गए छत्तीसगढ़ के संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे का वहां अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया। आज तड़के वे बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें तत्काल स्थानीय एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है।
ज्ञात हो कि संसदीय कार्यमंत्री एवं स्टार प्रचारक रविन्द्र चौबे चुनावी दौरे रायबरेली व लखनऊ गए हुए है। शुक्रवार को दिन में रायबरेली में चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे शाम को लखनऊ पहुंचे थे। यहां वे एक निजी होटल में ठहरे हुए थे। बताया जा रहा है कि कल देर शाम से ही रविन्द्र चौबे की तबीयत ठीक नहीं लग रही थी, वहीं आज तड़के उनका स्वास्थ्य और बिगड़ गया और वे बेहोश हो गए। इसके बाद तत्काल उन्हें पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि उन्हेें हार्ट अटैक आया है। इधर श्री चौबे की तबीयत बिगडऩे की खबर सुनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी जो झारखंड प्रवास पर थे इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत फोन पर प्रमुख सचिव से बातचीत की और डाक्टरों से बातचीत करते हुए श्री चौबे को मेदांता में भर्ती कराने के निर्देश दिए। हालांकि श्री चौबे के स्वास्थ्य में सुधार होते देख उनका वहीं इलाज किया जा रहा है। इधर श्री चौबे के स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी उनके परिजनों को भी दी और परिजनो को अतिशीघ्र लखनऊ पहुंचाने के लिए उन्हें चार्टर प्लेन से भेजा गया। लखनऊ जाने से पहले रविन्द्र चौबे के बेटे अविनाश चौबे ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनके पापा की हालत में लगातार सुधार आ रहा है और वे बातचीत भी कर रहे है। रविन्द्र चौबे के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा व बहू चार्टर प्लेन से लखनऊ पहुंच चुके है। उनके परिवार के अलावा कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा भी दोपहर में ही लखनऊ पहुुंच चुके है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी झारखंड से सीधे लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने श्री रविन्द्र चौबे से मुलाकात की उनका हालचाल लिया।