बिपरीत दिशा से आ रही हाईवा ने बाईक सवार को मारी टक्कर ,6 की मौत
रायपुर,26 अप्रैल (आरएनएस)। बलौदाबाजार जिले के लवन पलारी बायपास के पास गुरुवार की देररात एक ही बाईक पर सवार होकर 6 लोग बारात से वापस लौट रहे थे तभी बिपरीत दिशा से आ रही हाईवा ने उन्हें टक्कर मार दिया व बाईक पर सवार सभी लोग हाईवा के नीचे आ गये जिसके चलते सभी लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार के लवन पलारी बायपास जैन ढाबा के पास शादी समारोह से बाईक क्रमांक सीजी 04सीक्यू 2623 पर सवार होकर 5 बच्चे सहित 6 लोग सवार होकर वापस लौट रहे थे तभी बिपरीत दिशा से आ रही हाईवा क्रमांक सीजी 09 जेजी 2943 ने ठोकर मार दिया व सभी बाईक सवार ट्रक के नीचे आ गये जिसके कारण घटना स्थल पर ही बाईक सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत गई है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं हाईवा चालक फरार हो गया है व ट्रक को पुलिस ने जप्त कर चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक व बच्चे शादी समारोह में शामिल होने ग्राम सकरी आये हुये थे। सड़क हादसें में मरने वाले अरुण धु्रव व गौतम धु्रव एवं नंद कुमार ध्रुव सहित उनके रिस्तेदार है।