झोपड़ी में लगी आग, 14 बकरियों की जलकर मौत
रायपुर, 16 जनवरी (आरएनएस)। तेलीबांधा थाना क्षेत्र के कांशीराम नगर के पास स्थित एक झोपड़ी में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। आगजनी से झोपड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। वहीं झोपड़ी में बंधी हुई 14 बकरियों की जलकर मौत हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंंगलवार दोपहर बाद पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि कांशीराम नगर स्थित उद्योग भवन के पीछे स्थित एक झोपड़ी में भीषण आग लगी है। आगजनी की सूचना इस दौरान दमकल विभाग को भी मिल गई थी। मौके पर पुलिस टीम के साथ ही दमकल की टीम पहुंच गई थी। इस दौरान आग पूरी झोपड़ी में लग चुकी थी। तत्काल आग बुझाने का उपक्रम शुरू हुआ, लेकिन तब तक आग झोपड़ी को पूरी तरह से जला चुकी थी। बताया जाता है कि झोपड़ी के अंदर एक महिला भी फंसी हुई थी, जिसे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, वहीं झोपड़ी में बंधी 15 बकरियों में से 14 बकरी की जलने से मौत हो गई। घटना के वक्त बुजुर्ग महिला रूखमणि यादव 85 वर्ष घर में थी वहीं उसकी बेटी ऐनू यादव 55 वर्ष अपने काम पर गई थी। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि किसी शरारती तत्वों ने सिगरेट पीकर झोपड़ी में फेंक दिया होगा। जिससे आग लगी है। बहरहाल पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।