लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में छग के सात लोकसभा क्षेत्रों में औसतन कुल 68.25 प्रतिशत हुआ मतदान
रायपुर, 23 अप्रैल (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में सात लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। तीसरे चरण में भी लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह दिखा और चिलचिलाती धूप व तेज गर्मी के बावजूद लोग मतदान करने पहुंचे। सात लोकसभा क्षेत्र में शाम 7 बजे तक मिले आकड़ों के अनुसार औसतन कुल 68.25 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत के करीब है। उक्त जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज देर शाम को निर्वाचन कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान दी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में सात लोकसभा सीट रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, कोरबा, रायगढ़ एवं दुर्ग के लिए मतदान संपन्न हुआ। सभी लोकसभा क्षेत्रों में निर्धारित समय सुबह 7 बजे शाम 5 बजे तक मतदान कराया गया। तीसरे चरण में कुल 43 सहायक मतदान केन्द्र सहित कुल 15 हजार 408 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इसके लिए कुल 67 हजार 796 मतदान कार्मिक एवं 2377 माइक्रोआब्र्जवर नियुक्त किये गये थे। चुनाव में कुल 3200 मतदान केन्द्रो की वेबंकास्टिंग कराई गई। श्री साहू ने बताया कि छग में प्रथम बार दिव्यांग मतदान केन्द्र की स्थापना की गई थी, जिसमें सभी मतदान कार्मिक दिव्यांग थे। सभी लोकसभा क्षेत्रों में कुल 60 दिव्यांग मतदान केन्द्र स्थापित किये गये थे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि शाम 7 बजे तक मिले मतदान प्रतिशत के औसतन आकड़ों के अनुसार 68.25 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो गत 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के प्रतिशत के 0.84 प्रतिशत कम है। श्री साहू ने बताया कि हालांकि इस चुनाव का जारी आकड़ा अभी औसतन है कुछ मतदान केन्द्रों से अभी रिपोर्ट आनी बाकी है। सभी जगहों से रिपोर्ट आने के बाद औसतन प्रतिशत में बढ़ोतरी होने की संभावना है।