नलजल योजना अधूरी, लोगों को पानी की समस्या सताने लगी

जगदलपुर, 20 अप्रैल (आरएनएस)। ग्रीष्मकाल के आरंभ से ही पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था डगमगा गई है और लोगों को पानी देने वाली नलजल योजना भी अधूरी है। साथ ही  गर्मी के आरंभ से ही पानी को लेकर लोगों की परेशानियां शुरू हो गई हैं। इसके अलावा घर-घर तक पानी पहुंचाने की सरकार की नल-जल योजना भी कई जगहों पर अधूरी पड़ी हुई है। कई स्थानों पर हैंडपंप भी खराब हैं और नल-जल योजना का कोई फायदा लोगों को नहीं मिल पा रहा है। उल्लेखनीय है कि आने वाले दिनों में गर्मी के तीखे तेवर आ सकते हैं इस परिस्थिति में लोगों के लिए और अधिक परेशानी हो सकती है। जानकारी के अनुसार पीएचई को दो साल पहले बस्तर जिले में कुल 467 नल-जल योजना का काम दिया गया था, जिसमें से अब भी 267 योजनाएं अधूरी पड़ी हुई हैं। जिले के ही ग्रामीण क्षेत्रों में नलजल योजनाओं के अधूरे रहने से दरभा विकासखंड के के झीरम सहित आस-पास के गांवों में लोग नाले के पानी पर ही निर्भर हैं। इधर पीएचई ने इन जगहों पर ग्रामीणों को राहत देने कोई पहल नहीं की है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »