राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री ने दी महावीर जयंती की शुभकामनाएं
नईदिल्ली,17 अपै्रल (आरएनएस)। जैन धर्म के 24 वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती बुधवार को देशभर में परंपरागत श्रद्धा और धूमधाम से मनायी जा रही है। देशभर में जैन धार्मिक स्थलों और मंदिरों में भजन कीर्तन किये जा रहे हैं और जुलूस निकाले जा रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को इस अवसर पर शुभकामनायें दी है। कोविंद ने अपने संदेश में कहा, महावीर जयंती के पावन अवसर पर मैं समस्त देशवासियों और विशेष रूप से जैन समुदाय के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा, भगवान महावीर के शांति और अहिंसा के संदेश से हमारी सांस्कृतिक विरासत समृद्ध हुई है। आज जब विश्व के समक्ष कई चुनौतियां खड़ी हैं, तब भगवान महावीर के अहिंसा, सत्य और करुणा संयुक्त दर्शन का महत्व और बढ़ गया है। आइए, इस अवसर पर हम सब मिलकर देश और समस्त विश्व में सौहार्द की भावना के प्रसार का संकल्प लें।
नायडू ने अपने संदेश में कहा, भगवान महावीर के अहिंसा, सत्य और सार्वभौमिक करुणा के संदेशों ने धर्म परायणता और ईमानदारी के मार्ग को आलोकित किया है। उन्होंने कहा, भगवान महावीर की शिक्षाएं सार्वभौमिक हैं और इसलिए पूरी दुनिया के लिए आज भी प्रासंगिक बनी हुई हैं। आइए इस पावन अवसर पर हम सब मिलकर भगवान महावीर के उपदेशों को आत्मसात करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करें और एक अधिक शांतिपूर्ण विश्व के निर्माण के लिए खुद को समर्पित करें।
००