जनप्रतिनिधियों के वाहनों से नहीं हटे पदनाम
महासमुंद, 12 मार्च (आरएनएस)। आचार संहिता लगते हैं धारा 144 प्रभावशील हो गई है। जनप्रतिनिधि वाहनों में पदनाम लगाकर घूम रहे हैं। वहीं कई वाहनों में चुनावी पोस्टर लगे हुए हैं, इस पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है। यातायात पुलिस को आला अधिकारियों के आदेशों का इंतजार है। वहीं जनप्रतिनिधियों से वाहनों से स्वयं पदनाम हटा लेने के समझाइश भी दी थी। लेकिन अब तक कोई असर नहीं दिख रहा है। दोपहिया वाहनों में भी युवा नेत पदनाम लगाकर घूम रहे हैं। आचार संहिता लगने के बाद भी पदनाम का मोह छूट नहीं रहा है। हालाकि पुलिस ने जगह-जगह पुलिस तैनात कर दिए हैं। यातायात पुलिस का कहना है आदेश मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी। पदनामों का मोह ऐसा है कि वाहनों में पूर्व सरपंच, पूर्व अध्यक्ष व पूर्व उपाध्यक्ष लिखे हुए हैं, ऐसे वाहनों पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित हो चुकी है, लेकिन सायरल और पार्टी चिह्न लगाकर नेता घूम रहे हैं। पुलिस दो पहिया वाहनों से लेकर भारी वाहनों पर कड़ी नजर रहेगी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए हर वाहनों की जांच की जाएगी। गौरतलब है कि खल्लारी में पिछले दिनों कार से करोड़ों रुपए पुलिस ने जब्त किए थे। चौक-चौराहों पुलिस तैनात किए गए हैं।