भारत-पाकिस्तान में फिर बातचीत की उम्मीद: पाक उच्चायुक्त
नई दिल्ली ,14 अपै्रल (आरएनएस)। पाकिस्तान ने कहा है कि उसे उम्मीद है कि भारत में लोकसभा चुनाव के बाद दोनों देशों के बीच श्फिर बातचीतश् होगी।
नई दिल्ली में पाकिस्तान के निवर्तमान उच्चायुक्त सोहैल महमूद ने कहा कि व्यवस्थित वार्ता से ही दोनों देश एक दूसरे की चिंताओं को समझ पाएंगे, विवादित मुद्दों को हल कर पाएंगे और क्षेत्र में टिकाऊ शांति और सुरक्षा की इमारत तैयार कर पाएंगे। बता दें कि सोहैल महमूद पाकिस्तान के विदेश सचिव की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच रिश्तों में सुधार के लिए कूटनीति और वार्ता अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि हमें भारत में चुनाव बाद फिर से वार्ता की उम्मीद है। डिप्लोमेसी और डायलॉग अपरिहार्य हैं। पाकिस्तान के अगले विदेश सचिव नियुक्त किए गए महमूद ने कहा कि एक दूसरे की चिंताओं के समझने और क्षेत्र की शांति, समृद्धि और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत ही एक मात्र विकल्प है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में पाकिस्तान को लेक बने नैरेटिव की समीक्षा करने की जरूरत है। करतारपुर कॉरिडोर प्रॉजेक्ट के बार में पूछने पर पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने कहा कि इस्लामाबाद अपनी तरफ इन्फ्रास्ट्रक्चर को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। सोहैल महमूद ने कहा कि पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर के अपनी तरफ जरूरी बुनियादी ढांचे को पूरा करने के लिए सभी उपाय कर रहा है और उम्मीद है कि नवंबर 2019 से पहले दोनों देशों के बीच कॉरिडोर के तौर-तरीकों के लेकर आपसी सहमति बन जाएगी। गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच पहले से ही तनावपूर्ण रिश्ते नाजुक मोड़ पर पहुंच चुके हैं। 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप पर भारत की एयर स्ट्राइक और अगले दिन पाकिस्तानी एयरफोर्स द्वारा भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश के बाद तो दोनों देश युद्ध के मुहाने पर खड़े थे। वहीं पिछले साल नवंबर में भारत और पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर पर सहमत हुए थे। यह कॉरिडोर सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के निर्माण स्थल पर स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहिब को गुरदासपुर स्थित डेरा बाबा नानक को जोड़ेगा।
००