भाजपा के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह
रायपुर, 11 अप्रैल (आरएनएस)। भाजपा के पक्ष में प्रचार करने के लिए आज केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं। यहां विमानतल पर भाजपा नेताओं से संक्षिप्त मुलाकात के बाद वे सीधे बसना के लिए रवाना हो गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के तय कार्यक्रम के अनुसार वे आज दशहरा मैदान बसना जिला महासमुंद में एक आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात वे हाई स्कूल ग्राउंड नगरी जिला धमतरी के लिए प्रस्थान करेंगे । जहां दोपहर 2.30 बजे हाई स्कूल ग्राउंड नगरी जिला धमतरी में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। 3.20 बजे हाई स्कूल नगरी से वैशाली नगर जिला दुर्ग के लिए प्रस्थान कर शाम 4.05 बजे वैशाली नगर पहुचेंगे। जहां शाम 4.15 बजे वैशाली नगर में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.00 बजे वैशालीनगर दुर्ग से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट प्रस्थान कर शाम 5.35 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां विमानतल पर भाजपा के स्थानीय नेताओं से चर्चा और भेंट-मुलाकात के बाद वे शाम 5.45 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।