राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए सभी का सहयोग जरूरी : भूपेश बघेल

रायपुर, 08 अप्रैल (आरएनएस)। मैट्स कालेज के युवा संसद कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज युवाओं से खुलकर चर्चा की और उनके द्वारा पूछे गए प्रश्रों का जवाब भी दिया। उन्होंने युवा छात्रों को युवा भारत की छवि से दूसरे देशों की तुलना करते हुए इसरो की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की। भारत में में कंप्यूटर युग के लिए राजीव गांधी को इसका श्रेय देते हुए कहा कि युवा वर्ग को लोकसभा चुनाव में अपने सोच और स्वविवेक से निर्णय लेकर एक सशक्त भारत बनाने के लिए अच्छी सरकार चुनना चाहिए।

युवा संसद कार्यक्रम में पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राजधानी राजधानी को साफ और प्रदूषण से मुक्त करने के लिए रोड मैप तैयार किया जाएगा। जिसके लिए युवा सोच जरूरी है। सुव्यवस्थित रूप से अटल नगर को बसाना है। साथ ही जरूरी है कि पुराने रायपुर से अधिकारी नया रायपुर की ओर रुख करें तो रायपुर शहर का भार कम होगा। प्रदेश में बहुत सारे कॉलेज खुल गए हैं लेकिन जॉब अब तक नहीं मिल पा रही है इस सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि ये वास्तविक है। सरकार अब इस ओर ध्यान दे रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »