गांवों का विकास हमारे लिए सर्वोपरि है- अभिषेक सिंह
राजनांदगांव, 13 जनवरी (आरएनएस)। सांसद अभिषेक सिंह ने आज डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम सलटिकरी, आलीवारा, आरबीरा, पारागांवखुर्द, डूंडेरा एवं मुरमुंदा सहित डोंगरगढ़ के विभिन्न स्थानों में आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। सिंह ने ग्राम सलटिकरी के शासकीय प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष एवं शास. पूर्व माध्य.शाला भवन का लोकार्पण किया साथ ही लोहारडबरी के तालाब सौंदर्यीकरण की घोषणा की ढ्ढ इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों में उन्होंने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव का विकास हमारे लिए सर्वोपरि है। सांसद सिंह ने इस अवसर पर ग्रामीणों से कहा कि माताओं एवं बहनों की आँखों में आँसू ना बहे इसलिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत की गई है ढ्ढ इस योजना से माताएं एवं बहनें लाभान्वित भी हो रही है ढ्ढ अब उनकी आँखों में आंसू नहीं आते और वे खाना भी जल्दी बना लेती हैं जिससे उनका काफी समय बच जाता है। सांसद सिंह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी लोगो को आवास उपलब्ध कराया जा रहा है ढ्ढ पहले इंदिरा गांधी आवास योजना के तहत कम राशि आती थी अब यह राशि दोगुनी हो गई है ढ्ढ सिंह ने डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम आलीवारा एवं आरबीरा में आयोजित चौपाल कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं ग्रामवासियों की मांगों के अनुरूप ग्राम आलीवारा में सर्व समाज हेतु सामुदायिक भवन देने की घोषणा की ढ्ढ उन्होंने कहा कि क्षेत्र में करोड़ो रूपये की लागत से पुल-पुलिया एवं सड़कों का निर्माण डॉ. रमन सरकार के कार्यकाल में हुआ है, जो कांग्रेस के शासनकाल में बरसों से नहीं हो सका ढ्ढ उनकी सरकार ने कई गाँवों में नल-जल योजना स्वीकृत कर पेयजल उपलब्ध कराया है ढ्ढ डॉ. रमन सिंह की सरकार ने गाँवों का जो विकास किया है, वह बताने की जरुरत नहीं है, बल्कि जन-जन उससे वाकिफ है ढ्ढ अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सिंह ने ग्राम पारागांव खुर्द के नवीन हाई स्कूल भवन का लोकार्पण किया साथ ही प्राथमिक एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल में क्रमश: 1 व 2 नग कम्प्यूटर सेट, वाटर कूलर, सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु मंच निर्माण एवं सी.सी. रोड़ की घोषणा भी की ढ्ढ इसके अलावा ग्राम पंचायत डुंडेरा में पानी टंकी निर्माण की घोषणा की एवं दो आंगनबाड़ी केंद्र भवनों व आदिवासी सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि सामुदायिक भवन मिलने से आदिवासी जनता को सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में मदद मिलेगी।