सबसे ज्यादा तमिलनाडु से जब्त हुई नकदी व सोना

नई दिल्ली ,08 अपै्रल (आरएनएस)। आगमी लोकसभा चुनाव से पहले जब भी जब्ती शब्द का नाम आता है, तो इसे पैसे या फिर शराब की जब्ती से ही जोड़ा जाता है। लेकिन अगर चुनाव आयोग का डाटा देखा जाए तो इस बार एक अलग ही तस्वीर दिखाई देती है। इस बार सबसे ज्यादा ड्रग्स जब्त किया गया है। जिसमें से 70 फीसदी तो गुजरात से ही मिला है। वहीं तमिलनाडु में सबसे ज्यादा धातु जब्त की गई है, चलिए देखते हैं कि कहां से क्या जब्त किया गया है-
मादक पदार्थ-709 करोड़ रुपये
गुजरात से 70 फीसदी ड्रग्स जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 500.1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जबकि पंजाब से 117.3 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त किया गया है। मणिपुर से 28.2 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त किया गया है।
नकदी-400 करोड़ रुपये
कुल जब्त नकदी का तीसरा हिस्सा तमिलनाडु से जब्त हुआ है। यहां 137.8 करोड़ रुपये जब्त हुए हैं। यानी सबसे अधिक नकदी यहीं से मिली है।
आंध्रप्रदेश से 95.8 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है। महाराष्ट्र से 28.8 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है।
सोना-चांदी आदि-318 करोड़ रुपये
तमिलनाडु से सबसे ज्यादा कीमती वस्तुएं जब्त की गई हैं। यहां से कुल कीमत की आधे से ज्यादा यानी 44.5 फीसदी कीमती धातु जब्त की गई है। जिसकी कीमत 141.1 करोड़ रुपये है। उत्तर प्रदेश से 60.4 करोड़ रुपये की कीमती धातु जब्त की गई है। महाराष्ट्र से 39.0 करोड़ रुपये की कीमती धातु जब्त की गई है।
शराब-163 करोड़ रुपये
अगर सबसे अधिक कीमत में जब्त शराब की बात करें तो इस मामले में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है। यहां से 35.9 करोड़ रुपये की शराब जब्त की गई है। लेकिन अगर मात्रा की बात करें तो यहां से 12.7 लीटर शराब जब्त की गई है। मात्रा के मामले में सबसे अधिक 19.6 लीटर शराब महाराष्ट्र से जब्त की गई है। पश्चिम बंगाल से 13.6 लीटर शराब जब्त की गई है।
मुफ्त उपहार-29 करोड़ रुपये
70 फीसदी मुफ्त उपहार तीन राज्यों आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और मध्यप्रदेश से जब्त किए गए हैं। आंध्रप्रदेश से 10.8 करोड़ रुपये के ऐसे मुफ्त उपहार जब्त किए गए हैं। तमिलनाडु से 6.4 करोड़ रुपये के मुफ्त उपहार जब्त किए गए हैं। मध्यप्रदेश से 3.2 करोड़ रुपये के मुफ्त उपहार जब्त किए गए हैं।
टॉप टेन में गुजरात अव्वल
चुनाव आयोग के अनुसार अभी तक 400 करोड की नकदी समेत जब्त की गई कुल 1,498 करोड़ रुपये की सम्पत्ति में 512 करोड की संपत्ति की जब्ती के साथ पहले स्थान पर है। इसके बाद तमिलनाडु में 286 करोड, आंध्रप्रदेश में 159 करोड, पंजाब में 158 करोड़, उत्तर प्रदेश में 145 करोड़, महाराष्ट्र में 87 करोड, कर्नाटक में 51 करोड़, पश्चिम बंगाल में 43 करोड़ रुपये, मणिपुर में 30 करोड़ तथा तेलंगाना में 28 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »