आप शुरू करेगी मेट्रो कैंपेन, बांटा जाएगा सीएम केजरीवाल का खत
नई दिल्ली ,31 मार्च (आरएनएस)। दिल्ली के पूर्ण राज्य के अपने आंदोलन को मेट्रो के दरवाजे तक ले जाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) तैयार है। पार्टी की महिला विंग रविवार दोपहर बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो कैंपेन लांच करेगी। आगे इसका विस्तार दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों तक किया जाएगा। दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय के मुताबिक, पूरे अभियान में पार्टी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्लीवालों के नाम लिखे पत्र को यात्रियों को बांटेंगे। साथ ही वह पूर्ण राज्य की जरूरत पर चर्चा भी करेंगे।
गोपाल राय ने बताया कि रविवार दोपहर 2:00 बजे राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से शुरू होने वाले अभियान के लिए महिला विंग के 4-4 सदस्यों की आठ टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें मेट्रो स्टेशन के सभी आठ गेट पर तैनात होंगी। इनके हाथ में केजरीवाल का वह पत्र होगा, जिसमें उन्होंने पूर्ण राज्य की जरूरत के बारे में विस्तार से लिखा है। इसके साथ ही अभियान से दिलचस्पी दिखाने वाले यात्रियों से टीम इस मसले पर चर्चा भी करेगी।
००