विश्व के पहले सामूहिक किन्नर विवाह के आयोजन में धूमधाम से निकली बारात
रायपुर, 30 मार्च (आरएनएस)। विश्व के अपने तरह के पहले सामूहिक किन्नर विवाह के आयोजन में चित्राग्राही फिल्म्स के निर्माता सुरेश शर्मा एवं मितवा समिति की अध्यक्ष विद्या राजपूत के संयुक्त आयोजन में किन्नर समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर शिरकत की। 4 बजे के बाद अम्बेडकर भवन सिविल लाईन से दूल्हों की बारात घोड़ी पर सवार धूमधाम से बाजे गाजे के साथ निकली। 15 जोड़ों के इस विवाह को देखने के लिए जहां से बारात निकली वहां के लोगों ने न केवल बारात में शामिल दूल्हों का मुस्कुराकर स्वागत किया अपितु उन्हें नव जीवन के लिए बधाई भी दी। बारात सदरबाजार सद्दानी चौक से गुजरती हुई बूढ़ापारा चौक, कालीबाड़ी चौक, सिद्धार्थ चौक से गुजरती हुई विवाह स्थल पुजारी पार्क पहुंची। पुजारी पार्क में शहर के अनेक सभ्रांतजनों ने दूल्हों का गर्मजोशी के साथ फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। देर रात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किन्नर बालाओं का कन्यादान करेंगे। 15 जोड़ों ने सागर, इंदौर, मध्यप्रदेश सहित नागपुर से विवाह इच्छुक युवक-युवती पहुंचे थे। शहर में हो रहे इस पहले आयोजन को देखकर अनेक लोगों ने इस शुभ कार्य के होने पर आयोजकों को कोटि-कोटि बधाई दी।
००