मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को कांग्रेस ने सौंपा भाजपा के फर्जीवाड़े की सप्रमाण शिकायत

रायपुर, 29 मार्च (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन ने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर भाजपा के द्वारा की जा रही फ र्जी शिकायतों पर रोक लगाने, भाजपा को चेतावनी देने और विधानसभा चुनाव के समय से भाजपा के खिलाफ लंबित शिकायतों पर कार्यवाही की मांग की।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, अधिवक्ता एवं कांग्रेस इलेक्शन टीम की सदस्य किरणमयी नायक, महामंत्री महेन्द्र छाबड़ा, मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, मीडिया कार्डिनेशन कमेटी के सदस्य अमित यदु, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता रोशन श्रीवास भी उपस्थित थे।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भाजपा के खिलाफ विधानसभा चुनावों में कर्जमाफ ी के बारे में फ र्जी लेटर हेड फेक न्यूज के जरिये सामाजिक वैमनस्यता फैलाने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की छवि धूमिल करने की साजिश की कांग्रेस द्वारा की गयी शिकायतों और एफ आईआर की प्रति सौंपकर कार्यवाही की मांग भी की है।
शिकायत में कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी को यह नोटिस भेजी गई है जिसका आधार भारतीय जनता पार्टी के शिकायतकर्ता नरेश गुप्ता के शिकायत दिनांक 25 मार्च 2019 को बनाया गया है। शैलेश नितिन त्रिवेदी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिम्मेदार पदाधिकारी हैं और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से मीडिया में बयान जारी करना और प्रेस कांफे्रंस लेना उनका पार्टीगत दायित्व है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी द्वारा बखूबी अपनी राजनैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जाता है और किसी भी बयान को वे बिना तथ्य के प्रस्तुत नहीं करते। यदि पार्टी में अपने दायित्वों के निर्वहन की जिम्मेदारी के चलते उनके द्वारा जारी किए गए किसी राजनीतिक बयान से भारतीय जनता पार्टी के शिकायतकर्ताओं को तकलीफ हो रही है तो महज इस कारण से यह निर्वाचन आचार संहिता के उल्लंघन का मामला नहीं बनता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »