March 28, 2019
हत्याएं और बलात्कार से छत्तीसगढ़ में अराजकता का माहौल बना – केदार कश्यप
जगदलपुर, 28 मार्च (आरएनएस)। पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बनने के कुछ महीनों के अंतराल में ही खुलेआम हत्याएं और बलात्कार के दौर के साथ ही कांग्रेसियों द्वारा की जा रही गुंडागर्दी से पूरे छत्तीसगढ़ में अराजकता का माहौल बन गया है।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की चुनावी सभा जगदलपुर में 31 मार्च को होगी जिसका सीधा प्रसारण के माध्यम से 500 जिलों को भाजपा जोड़ेगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी सांसदों के टिकट काटकर नए प्रत्याशियों को मैदान में उतारने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से भाजपा को कितना फायदा होता है, यह तो परिणाम के आने के बाद ही पता चलेगा।