आडवाणी व जोशी के नाम कटे, बिहार के 18 नेता शामिल

नई दिल्ली ,26 मार्च (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह और भूपेंद्र यादव समेत बिहार के 18 नेताओं को जगह मिली है।
भाजपा के स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट 42 नेताओं के नाम हैं जिनमें सबसे ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरुण जेटली और सुषमा स्वराज समेत सभी प्रमुख नेताओं के नाम हैं। इस लिस्ट में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, उमाभारती और स्मृति ईरानी का भी नाम है। बिहार में 40 सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होगा। जिसमें पहले चरण की चार सीटों और दूसरे चरण की पांच सीटों पर चुनाव होगा। पहले चरण के चुनाव नामांकन के लिए सोमवार आखिरी दिन था। यहां आज दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। यानी कुल मिलाकर दोनों चरणों की 9 सीटों के लिए अब धुंआधार प्रचार शुरू हो चुका है। बिहार में एनडीए ने बिहार की 40 सीटों का बंटवारा करते हुए भाजपा और जेडीयू को 17-17 सीटें दी जबकि सहयोगी पार्टी लोजपा को 6 सीटें देने का फैसला किया। 2014 भाजपा ने बिहार में 22 सीटों पर जीत हासिल की थी।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »